फिरोजाबाद। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक ओम ग्लास स्टेडियम पर आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, सचिव केशव देव लहरी व कार्यवाहक सचिव शिव कांत शर्मा पीसू उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य फिरोजाबाद क्रिकेट को बढ़ाने को लेकर व आगे आने वाले सत्र में अंडर-16, अंडर-19 आयु वर्ग के लिए चयनकर्ताओं को लेकर हुई। जिसमें मुख्य चयनकर्ता राजेश यादव, चयनकर्ता निशांत खरे, मोहम्मद राशिद जफर अंडर-19, बॉलिंग कोच रवि यादव सीनियर, बैटिंग कोच रोहित शर्मा, फील्डिंग कोच राहुल शर्मा, अंडर 16 ग्रुप मुख्य चयनकर्ता विनय कांत शर्मा, चयनकर्ता विक्रम यादव, यादवेंद्र यादव अंडर 16 बैटिंग कोच मिथुन उपाध्याय, बॉलिंग कोच मोहम्मद जावेद, फील्डिंग कोच अभिषेक गौतम को बनाया गया है। अंडर-19 के लिए सलेक्शन संयोजक विकास पालीवाल व अंडर 16 के लिए रवि यादव जूनियर को बनाया गया है। इनके साथ अन्य सदस्यों में अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार बनाए गए हैं। अंडर 19 ट्रायल की संभावित तिथि 24 नवंबर, अंडर सिक्सटीन ट्रायल की संभावित तिथि 25 नवंबर कोशिश की गई है सभी ट्रायल ओम ग्लास के मैदान पर आयोजित होंग।े यह जानकारी कार्यवाहक सचिव शिव कांत शर्मा द्वारा दी गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार