फोटो- एलटाउन किक्रेट एकेडमी की टीम के साथ कोच पावन शर्मा
फिरोजाबाद। एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद एवं यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य आईवी क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला गया। जिसमें एल टाउन के कप्तान शिवम पाराशर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एल टाउन की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 181 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के सभी बल्लेबाज 85 रन ही बना सके। इस प्रकार एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद ने 95 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशुल कुमार को दिया गया। मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के कोच मोहम्मद सलीम एवं एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद के कोच पावन शर्मा देखरेख में संपन्न हुआ।
About Author
Post Views: 101