फिरोजाबाद। जन शिक्षण संस्थान द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए आॅरियेन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमेन राजेन्द्र प्रसाद ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
संस्थान के चैयरमेन ने प्रशिक्षिक-प्रशिक्षिकाओं को कोरोना महामारी के लक्षण एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना बचाव के लिए सबसे पहले हमें फेस मास्क लगाने एवं भीड वाले किसी भी स्थान पर जाने से अपने आप को बचाने एवं जरूरी होने पर सोशल डिस्टेंसिग का प्रयोग करने से कोरोना से स्वंय को बचाये रखना है। संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिये जानकारी देते हुये कहा कि जब तक दवा नही तब तक ढिलाई नही। इस दौरान नीतेश शर्मा ज्योति गुप्ता, रेनू यादव, अमित मिश्रा, शिव सिंह, ममता शर्मा, जितेन्द्र, स्वीटी आदि उपसिथत रहे।