WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। दीपावली के त्यौहार पर नगर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर आयुक्त द्वारा नगरीय सफाई व्यवस्था एवं कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सभी वार्ड का औचक निरीक्षण कराया।
शुक्रवार को नगर आयुक्त विजय कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर निगम के 22 अधिकारियों को 70 वार्डों मे स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा। नगर आयुक्त द्वारा अधिकारी को आवंटित वार्ड का बंद लिफाफा दिया गया। साथ ही उन्हे आवंटित वार्ड के बारे में पूर्व से नहीं बताया गया। वहीं नगर आयुक्त ने स्वयं वार्ड न. 45 व 48 औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर विनोद कुमार वार्ड में उपस्थित नहीं मिले जिन्हें फोन कर बुलाया गया। वार्ड नं. 48 लेवर काॅलोनी में करन पुत्र राकेश, राजेश पुत्र रमेश, हेमा देवी पत्नी रामसेवक, राजू पुत्र बाबूलाल, विशाल पुत्र धनपत, राकेश पुत्र श्यामलाल, उमेश पुत्र शिशुपाल, हरप्रसाद पुत्र रामचन्द अनुपस्थित पाये गये। साथ ही वार्ड में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। वार्ड नं 45 नगला विश्नू में निरीक्षण के दौरान सनोज पुत्र सूरज, विवेक पुत्र चमन, सौरभ पुत्र राकेश, सुभाष पुत्र मसीचरन, अमर पुत्र कल्लूराम अनुपस्थित पाये। वार्ड में नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं मिली और मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा भी सफाई के सम्बंध में शिकायत की गईं। समस्त 70 वार्डों में कराये गये औचक निरीक्षण में कुल 177 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। नगर आयुक्त द्वारा समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों का अनुपस्थित दिवस की वेतन कटौती के निर्देश दिये गये हैं। नगर आयुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये कि नगर निगम प्रशासन का यह आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलता रहेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh