फिरोजाबाद। सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना न देने पर डिप्टी रजिस्ट्रार फम्र्स सोसाइटीज एवं चिट्स, आगरा को आगामी 12 नवम्बर को जन सूचना आयाग लखनऊ तलब किया गया।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के विवदादित प्रकरण में रामलीला समिति के सचिव रामप्रकाश बघेल ने बताया कि उनके द्वारा उ.प्र आयुक्त आगरा मण्डल, चार्टेड एकाउण्टेट, मैसर्स प्रियरंजन एसोसियेट्स आगरा से विभिन्न पत्रों के क्रम में निस्तारण सम्बन्धी विभिन्न सूचनायें डिप्टी रजिस्ट्रार आगरा से माॅंगी गयी थी। डिप्टी रजिस्ट्रार फम्र्स सोसाइटीज एवं चिट्स, आगरा के द्वारा सूचनाये उपलब्ध ना कराये जाने पर 12 नवम्बर को जन सूचना मुख्यालय लखनऊ तलब किया गया है।
About Author
Post Views: 86