WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फोटो-

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंद एवं वृद्ध महिलाओं हेतु कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लालऊ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा लगभग वृद्व महिलाओं को कम्बल प्रदान किये।
कार्यक्रम में थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौर एवं महिला थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने कहा कि ठिठुरन भरी सर्दी से बचने के लिए कोमल फाउंडेशन ने जरूरतमंद एवं वृद्ध महिलाओं को कंबल वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आरसेटी के निदेशक हरि गौतम विमल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि हमें सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान डस्ट्रियल पुलिस चैकी प्रभारी तेजवीर सिंह, सागर सिंह, उर्मिला देवी इंटर कॉलेज जाजूमई के प्रधानाचार्य सिंटू यादव ने शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा से अवश्य जोड़ना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम में टाटा ट्रस्ट एवं मार्स इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पूना के सहयोग से दाल के बने प्रोटीनयुक्त गोमो के पैकेट भी वितरण किये गये। कार्यक्रम में कोमल फाउण्डेंश के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय, एसडी मेमोरियल स्कूल के निर्देशक सौरव लहरी, रौनक शर्मा एडवोकेट, डॉ.अलपेश कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media