WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फोटो-पकड़े गये बदमाशो से पूछताछ करते एसएसपी अजय कुमार साथ में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार 

 

दो बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती

ज्वैलर्स के यहां डालने जा रहे थे डकैती, असलाह, नकदी व आभूषण आदि बरामद

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद कलुआ गैंग के नौ बदमाशों को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है। इसमें से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, आभूषण, असलाह व एक कार बरामद की है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।

एसएसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे तभी मुखविर की सूचना पर उन्होंने एसओजी प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय के साथ सिरसा नदी के समीप बदमाशों को पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागना शुरू कर दिया। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जवकि सात बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के नाम कलुआ उर्फ सतीष उर्फ कल्ला पुत्र मिही लाल निवासी लालपुर कासगंज, बलवीर पुत्र तोताराम, गिरीश पुत्र प्रताप सिंह, कृपाल सिंह पुत्र बलिया, गौरी पुत्र हरिप्रसाद, देवेन्द्र पुत्र लायक सिंह निवासीगण बधिक सहपऊ हाथरस, पूरन सिंह पुत्र राजन सिंह सालवानपुर जलेसर एटा, प्रवीन पुत्र प्रेमराज सिंह यादव नवलपुर सहपऊ हाथरस व सतीश पुत्र विजयपाल अरबगढ़ जलेसर एटा बताये है। पुलिस ने सुनार मनोज पुत्र रामचरन वर्मा सादाबाद हाथरस को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी, ज्वैलर्स की दुकानों के शटर व अलमारी काटने के उपकरण, एक रायफल, सात तमंचा, कारतूस, एक लाख से अधिक की धनराशि व सोने चांदी के आभूषण बरामद किये है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। इन्होंने जनपद के कई थाना क्षेत्रों में ज्वैलर्स की यहां हुई चोरी व डकैती की घटनाओं का इकवाल किया है और उनसे सम्बंधित माल भी इनसे बरामद हुआ है। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश शिकोहाबाद के वर्मा ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने जा रहे थे। एसएसपी ने बताया गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है कि हम लोगों का एक गैंग है। जिसका सरगना कलुआ उर्फ सतीष है। गैंग को कलुआ नाम से जाना जाता है। गैंग के सदस्या मोटर साईकिल व अन्य वाहनों से आस पास के जिलों व राज्यों में ज्वैलर्स की दुकानों की रैकी कर स्कार्पियों में सवार होकर डकैती डालते है। डकैती डालते समय किसी के बाधक बनने पर उसकी हत्या तक कर सकते है।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh